राजधानी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी के दफ्तर में वॉर रूम बनाया गया है। वॉर रूम कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की आशंकाओं का समाधान करेगा। यदि किसी क्षेत्र में संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलेगी तो टीम जाकर उसकी जांच करेगी और अगले 14 दिन तक उसका फॉलोअप भी होगा। जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ डॉक्टर की वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वॉर रूम 24 घंटे काम करेगा। यहां अधिकारियों की ड्यूटी 8 घंटे की 3 शिफ्ट में लगाई गई है। पहले चरण में संयुक्त कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता और डिप्टी कलेक्टर रवि गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया है। यह कंट्रोल रूम 31 मार्च तक काम करेगा। जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला प्रशासन व नगर निगम के अफसरों की बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया। वॉर रूम के साथ कोआॅर्डिनेशन के लिए आठ कमेटियां बनाई गईं हैं। नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, जिला प्रशासन के सभी एसडीएम और स्वास्थ्य, परिवहन, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अफसरों को इन कमेटियों में शामिल किया गया है।
वॉर रूम में इन नंबरों पर किया जा सकेगा संपर्क
आम लोग कोरोना से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत और जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2570328 और व्हाट्सअप नंबर 9301089967 पर वॉर रूम को सूचित कर सकेंगे। फिलहाल यह दोनों नंबर जेपी अस्पताल के कंट्रोल रूम में संचालित हो रहे हैं। इन्हें वॉर रूम में शिफ्ट किया जा रहा है। संभागायुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि वॉर रूम से कोरोना के संबंध में आने वाली हर शिकायत के निराकरण के लिए अफसरों की जिम्मेदारी रहेगी।
लॉकडाउन के लिए... सिटीजन सपोर्ट सिस्टम कार्यदल बना
एसडीएम लेंगे इलाज की जानकारी- कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज की डिटेल लेने के लिए एसडीएम को तैनात किया जाएगा।, जो रोजाना दो बार मरीज की स्थिति की रिपोर्ट देंगे। सीएमएचओ के नेतृत्व में 4 डॉक्टरों की टीम तैनात की है।
तीन किमी एरिया में होगा डिसइंफेक्शन जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेगा। उसके तीन किमी के एरिया को नगर निगम का हेल्थ डिपार्टमेंट डिसइंफेक्शन करेगा। इसके लिए निगम में दो टीमें पहले से काम कर रहीं हैं।
पेट्रोलिंग के जरिए होगी सख्ती
एक्शन प्लान के तहत अधिकारी विधानसभावार पेट्रोलिंग, चैक पोस्ट मॉनिटरिंग, लॉक डाउन का पालन सहित आइसोलेशन व क्वारेंटाइन मामलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।