स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित देशों से लौटे लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के बाद अब तक 379 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि एक जनवरी से 23 मार्च तक भोपाल में 624 यात्रियों की सूची मिली थी। सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षणों को देखते हुए 501 संदिग्धों की स्क्रीनिंग की गई। कुल 624 यात्रियों में से 379 यात्री भोपाल के स्थानीय रहवासी हैं। इसमें से 50 संदिग्ध की 28 दिनों का इक्यूबेशन की समय सीमा पूरी हो चुकी है।
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि काेराेना के संदिग्ध मरीजाें अाैर काेराेना प्रभावित देशाें से अाए जिन लाेगाें काे हाेम क्वारेंटाइन में रखा गया है, उनके घर के बाहर बाेर्ड लगाया जा रहा है। इस बाेर्ड का रंग हरा, लाल अथवा पीला हाे सकता है। इन सभी बाेर्ड में मैसेज केवल एक ही है कि संबंधित घर में रह रहा व्यक्ति काेराेना प्रभावित शहर अथवा देश से आया है।
इधर, सोमवार तक विदेशों से आए 12,576 यात्रियों की भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। इनमें 1269 यात्री ऐसे हैं, जो कोरोना प्रभावित देशोंं से प्रदेश में आए हैं। ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोग जो कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आए हैं, उनमें से 758 यात्री अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गए हैं। 100 संभावित प्रकरण के सैंपल एम्स भोपाल के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की लैब में भेजे गए थे। इनमें से 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
सीएम बनते ही शिवराज की पहली बैठक कोरोना पर
12,576 की एयरपाेर्ट पर हो चुकी स्क्रीनिंग-स्वास्थ्य विभाग की पीएस डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि भोपाल, इंदाैर, ग्वालियर, जबलपुर और छतरपुर एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट के 12,576 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। 100 संदिग्धों के सैंपल की एनआईवी पुणे, नागपुर, एम्स भोपाल और जबलपुर में जांच हो रही है। इसमें से 6 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जबकि 69 की नेगेटिव आई है। 31 की रिपोर्ट आना बाकी है।
भोपाल में अब तक एक पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि शहर में केवल एक कोरोना पॉजिटिव लड़की मिली है, जिसकी निगरानी सुबह शाम की जा रही है। उनके परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया है। उनके रिश्तेदारों और परिचितों की सूची तैयार की जा रही है। पिछले चार से पांच दिनों में कोरोना प्रभावित लड़की जिन लोगों से मिली है, उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
मुख्य सचिव ने पीएस स्वास्थ्य से कहा
कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर रोज जारी हो बुलेटिन, जागरूकता अभियान भी चलाएं
सीएस एम गोपाल रेड्डी ने पीएस स्वास्थ्य को रोज स्थिति पर बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने करोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जागरूकता के व्यापक अभियान चलाने काे कहा। उन्होंने कहा कि बंद से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहेगी।
फिर खुलेंगी शराब दुकानें- सरकार ने फिर से शराब दुकानें खोले जाने की अनुमति दे दी है। दुकानों पर एक-एक मीटर की दूरी पर मार्क बनाए जाएंगे, जिस पर लोग खड़े रहेंगे। दुकानें दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।